सपेरा गिरोह के 6 शातिर गिरफ्तार, 5 चोरी की घटनाओं का खुलासा
देहरादून। चोरी की घटनाओं को अंजाम देने वाले अन्तर्राज्यीय सपेरा गिरोह के 6 सदस्यों को गिरफ्तार कर पुलिस ने पांच चोरी की घटनाओं का खुलासा किया है। करीब चार लाख कीमत के गहने,नकदी, औजार सहित अन्य सामान बरामद किया है। सभी आरोपियों का आपराधिक इतिहास रहा है। पुलिस के मुताबिक बीते दिनों रायवाला, ऋषिकेश, सहसपुर क्षेत्र में हुई चोरियों का खुलासा कर सामान बरामद किया गया है।
एसएसपी जन्मेजय खंडूरी ने शनिवार को सपेरा गिरोह के 6 सदस्यों की गिरफ्तारी और पांच चोरियों का खुलासा संबंधित जानकारी दी। बताया कि, बीती 13 सितम्बर को सोबत सिंह कलूड़ा पुत्र लाखन सिंह कलूड़ा निवासी छिद्दरवाला रायवाला ने बताया था कि रात के समय उनके भतीजे मनोज कलूडा के घर में कमरे का ताला तोड़कर सोने व चांदी के जेवरात व नकदी चोरी की गई। इसके बाद अन्य शिकायतें मिली। शुक्रवार को सूचना मिली कि, चोरी की घटनाओं को अंजाम देने वाले आरोपी सामान को बांटने के लिए तीन पानी पुलिया छिद्दरवाला आये हैं। दबिश देकर मौके पर मौजूद 06 व्यक्तियों को हिरासत में लिया। थाना रायवाला, ऋषिकेश, सहसपुर में हुई चोरी की घटनाओं से सम्बन्धित सामान, औजार बरामद किया।