उत्तराखंडदेश-विदेशपर्यटनबड़ी खबरमनोरंजनयूथ कार्नर

हम साथ-साथ हैं: पवनदीप राजन और अरुणिता कांजीलाल

Listen to this article

देहरादून। इंडियन आयडल 2021 के विजेता पवनदीप राजन तथा उनके साथ आयी अरुणिता कांचीलाल ने रविवार को ऊखीमठ पहुंचकर पंचकेदारों के गद्दीस्थल ओंकोरश्वर मंदिर में लगभग एक घंटे तक पूजा-अर्चना की। इसके बाद दोनों ने कालीमठ मंदिर पहुंचकर काली मां की पूजा की। फिर दोनों त्रियुगीनारायण मंदिर पहुंचे। भगवान शिव और पार्वती के विवाह स्थल त्रियुगीनारायण मंदिर में भगवान विष्णु के दर्शन किए।

‘त्रिजुगी नारायण’ शब्द तीन शब्द त्र+जुगी+नारायण से मिलकर बना है। ‘त्र’ का अर्थ है तीन, ‘युगी’ काल का प्रतीक है- युग और ‘नारायण’ विष्णु का दूसरा नाम है। विष्णु ने इस दिव्य विवाह में पार्वती के भ्राता का कर्तव्य निभाया था, जबकि ब्रह्मा इस विवाहयज्ञ के आचार्य बने थे। इस मंदिर की एक विशेषता है- सतत आग, जो मंदिर के सामने हमेशा जलती रहती है।

इंडियन आइडल सीजन-12 के विनर पवनदीप राजन और रनर अप अरुणिता कांजीलाल किसी पहचान की मोहताज नहीं हैं। इन दोनों की जोड़ी सभी को काफी पसंद है। मीडिया के जरिए भी दोनों अक्सर साथ नजर आते हैं और अपने फैंस को काफी प्रभावित करते हैं। दोनों की सिंगिंग कैमिस्ट्री को भी काफी पसंद किया जाता है। शो के दौरान से ही दोनों चर्चाओं में रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button