लुधियाना। आने वाले 2022 में देश में जिन विधानसभा चुनाव होने हैं उनमें पंजाब का नाम भी शामिल है। विधानसभा चुनाव से ठीक पहले लुधियाना के कचहरी परिसर की दूसरी मंजिल में गुरुवार दोपहर को एक जबर्दस्त धमाका हुआ। धमाका इतना तेज था कि आसपास का एरिया पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया है। विस्फोट इतना भयाना था कि बिल्डिंग के सभी शीशे टूटकर बिखर गए।
बताया जा रहा है कि धमाके में दो व्यक्तियों की मौत हुई है। घटनास्थल पर एक शव बुरी तरह क्षत-विक्षत हालत में पड़ा मिला है। घटनास्थल पर लोगों का कहना था कि धमाके के बाद पोटाश की गंध आ रही थी। पुलिस जांच कर रही है कि किसी और जगह कोई और बम प्लांट तो नहीं किया गया है।
मौके पर मौजूद वकीलों ने पत्रकारों से बात करते हुए कोर्ट की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल उठाए। एक वकील ने कहा, ‘एक डेडबॉडी पड़ी है अंदर… वहां ब्लास्ट हुआ है… अदालत में कोई सिस्टम नहीं है… इधर कोई रोक नहीं, कोई टोक नहीं। जिसकी मर्जी होती है, घुसा चला आता है।’ एक टीवी चैनल से वकील ने कहा, ‘बंदा मरा हुआ है, मैं खुद देखके आया… डेड बॉडी को मैं हाथ लगाकर आया।’