बैंक धोखाधड़ी का बिल्कुल नया फंडा, महिला के खाते से 7.50 लाख गायब
देहरादून। बैंक धोखाथड़ी एक आपराधिक कृत्य है। यह तब होता है जब कोई व्यक्ति किसी बैंक या अन्य वित्तीय संस्थान से धन या संपत्ति प्राप्त करने के लिए अवैध तरीके अपनाता है। बैंक धोखाधड़ी को एक सफेद कॉलर अपराध माना जाता है। बैंक धोखाधड़ी के कई मामले सामने आते हैं जैसे चेक किटिंग, धोखाधड़ी और आलटर्ड चेक, लेखांकन धोखाधड़ी, ऋण धोखाधड़ी, इंटरनेट धोखाधड़ी, मनी लांड्रिंग और बूस्टर चेक आदि अनेक तरीके से ग्राहकों को छला जाता है, लेकिन देहरादून में धोखाधड़ी का एक नया ही तरीका ईजाद हुआ है।
कैंट कोतवाली इंस्पेक्टर शंकर सिंह बिष्ट ने बताया कि पुनीत जेठवानी निवासी नरेंद्र विहार बल्लूपुर की शिकायत पर मुकदमा दर्ज किया गया है। उन्बहोंने बताया कि उनकी मां रानी जेठवानी का पेंशन खाता पंजाब नेशनल बैंक बल्लूपुर में है। महिला के बैंक खाते से बीती आठ दिसंबर को सुनील आर्य के खाते में साढ़े सात लाख रुपये ट्रांसफर हुए। शिकायतकर्ता पुनीत ने बैंक जाकर पासबुक पर स्टेटमेंट निकलवाई तो पता चला कि, चेक क्लीयरिंग के जरिए एचडीएफसी बैंक खाते में रकम गई है।