देहरादून। हरीश रावत के ट्वीट से कांग्रेस के अंदर उठा भूचाल फिलहाल शांत होता दिख रहा है। राहुल गांधी के साथ प्रदेश नेताओं की हुई बैठक में यह तय हुआ कि चुनाव संचालन समिति का अध्यक्ष होने के नाते हरीश रावत ही विधानसभा चुनाव में उत्तराखंड कांग्रेस का प्रतिनिधित्व करेंगे। बाकी सभी नेता उन्हें सहयोग करेंगे। चुनाव के बाद मुख्यमंत्री कौन होगा, इसका फैसला केन्द्रीय आलाकमान तय करेगा। रावत के मीडिया सलाहकार सुरेंद्र कुमार ने मौजूदा परिस्थितियों के लिए प्रदेश प्रभारी देवेंद्र यादव को ही सीधे जिम्मेदार ठहरा दिया।
बुधवार को हरीश रावत ने तीन ट्वीट किये और अपने कुछ साथियों की उपेक्षा और साथ नहीं देने का आरोप लगाया। चूंकि हरीश रावत ने प्रदेश प्रभारी देवेन्द्र यादव और नेता प्रतिपक्ष प्रीतम सिंह के साथ ही केंद्रीय नेतृत्व को भी कटघरे में खड़ा किया था इस कारण तत्काल इस प्रकरण को खत्म करने का फैसला लिया गया। इस बैठक में प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल, हरीश रावत, प्रीतम सिंह, पूर्व कैबिनेट मंत्री यशपाल आर्य, प्रदेश प्रभारी देवेन्द्र यादव, सह प्रभारी दीपिका सिंह आदि मौजूद रहे। एक घंटे से भी अधिक समय तक यह बैठक चली।