देहरादून। डी-फार्मा करने के बाद दवाइयों की जानकारी का फायदा उठाकर युवक ने नशा तस्करी का धंधा शुरु कर दिया। एसओजी देहात की टीम ने दो नशा तस्करों को गिरफ्तार किया है। इनके कब्जे से 290 अलग-अलग ब्रांड के नशीले इंजेक्शन बरामद किए गए हैं। हरिद्वार से नशा लाकर यह लोग ऋषिकेश और आसपास के क्षेत्रों में सप्लाई करते थे। आरोपी कासिब ने बताया गया कि उसने डी फार्मा किया हुआ है। वह ज्वालापुर हरिद्वार की एक क्लिीनिक में काम करता है। इस कारण उसे इस तरह की दवाइयों का अच्छा ज्ञान था, जिसका वह दुरुपयोग नशा तस्करी में कर रहा था।
नशा तस्करी के खिलाफ कार्रवाई के लिए लगातार मेडिकल स्टोरों के आस पास घूमने वाले संदिग्धों पर निगरानी रखी जा रही थी, जो नशीली दवाओं को बेचने के संबंध में जेल जा चुके हैं और जमानत पर बाहर हैं। इसी कार्रवाई के दौरान एसओजी देहात की टीम ने लगातार ऐसे व्यक्तियों की निगरानी कर चेकिंग की। शुक्रवार रात चेकिंग के दौरान भरत विहार स्थित खाली ग्राउंड के पास से बिना नंबर की स्कूटी में दो व्यक्तियों को रोककर जब चेक किया तो उनके पास से दो अलग-अलग ब्रांड के नशीले 290 इंजेक्शन बरामद हुए।