देश में अब तक का सबसे बड़ा काले धन का जखीरा बरामद
कानपुर। उत्तर प्रदेश के कानपुर में बड़े इत्र कारोबारी पीयूष जैन के घर पर छापेमारी की कार्रवाई जारी है। केंद्रीय अप्रत्यक्ष कर एवं सीम शुल्क बोर्ड (सीबीआईसी) के इतिहास में कानपुर में इत्र कारोबारी पीयूष जैन के ठिकानों से 180 करोड़ रुपये की नकद बरामदगी कीर्तिमान बन गई है। इत्र कारोबारी पीयूष जैन और उसका भाई अमरीष जैन कन्नौज में कंपाउंड (पान मसाला और इत्र में फ्लेवर के लिए मिलाया जाने वाला मिश्रण) किंग नाम से जाने जाते हैं। गुरुवार को चार व शुक्रवार को तीन और मशीनों के साथ कुल सात मशीनें नोट गिनने को लगाई गईं।
प्रवीण का कहना है कि पीयूष उनके रिश्तेदार हैं, लेकिन कन्नौज निवासी सपा एमएलसी पुष्पराज जैन ‘पंपी’ से उनकी कोई रिश्तेदारी नहीं है। छापेमारी की जद में आए कारोबारियों से जुड़ाव मिलने पर कन्नौज के होली मोहल्ला निवासी इत्र कारोबारी संदीप मिश्रा उर्फ रानू के घर व कानपुर के रावतपुर स्थित फ्लैट में भी जांच शुरू की गई है। उधर, सूचना है कि कार्रवाई गुजरात और मुंबई में भी चल रही है। बरामद नकदी पीयूष जैन के साथ ही अन्य लोगों की भी हो सकती है।