देहरादून। नए साल पर ग्राहकों की डिमांड पर चार युवतियों को देह व्यापार के लिए मसूरी लेकर जा रहे दो आरोपितों को एंट्री ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट (एटीडीएफ) की टीम ने राजपुर धोरण पुल के निकट से गिरफ्तार किया है। नौकरी का झांसा देकर गरीब परिवार की युवतियों से देह व्यापार करवाया जाता है। इस कार्रवाई में जिन चार पीड़ित युवतियों को मुक्त करवाया गया है वह, झारखंड, दिल्ली और पंजाब की रहने वाली है। गिरफ्तार आरोपी पूर्व में भी एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग के आरोप में गिरफ्तार हो चुके है।
यूनिट के इंचार्ज एसआइ हेमंत खंडूड़ी ने बताया कि शुक्रवार की शाम एक सूचना के आधार पर मसूरी बाइपास रोड पर धोरण पुल के पास चेकिंग के दौरान भोली भाली लड़कियों से देह व्यापार करवा रहे गिरोह के मुखिया राहुल पाटिल व राहुल कुमार को गिरफ्तार कर लिया। आरोपितों के पास से आपत्तिजनक सामग्री बरामद हुई है। आरोपितों के कब्जे से चार युवतियों को छुड़ाया गया। जिनके खिलाफ राजपुर थाने में अनैतिक व्यापार निवारण अधिनियम व आईपीसी के के तहत मुकदमा दर्ज कर आरोपियों को कोर्ट में पेश किया गया। पूछताछ में पीड़ितों ने बताया कि आरोपित उन्हें नौकरी का झांसा देकर देह व्यापार के धंधे में लगा देते हैं।