मुजफ्फरनगर। मुजफ्फरपुर में रविवार सुबह नूडल्स फैक्टरी के बॉयलर फटने से जोरदार धमाके में 11 लोगों के मरने की खबर है। इस घटना पर सीएम नीतीश कुमार ने शोक संवेदना व्यक्त की है। फैक्टरी के भीतर काम कर रहे 8 मजदूरों क्षत विक्षत शव निकाले गए हैं। वहीं, तीन लोगों ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। घायलों को कृष्ण मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में भर्ती कराया गया है। नुमान लगाया जा रहा है कि मरने वालों की संख्या अधिक भी हो सकती है।
इंडस्ट्रियल एरिया बेला में हुआ हादसा
नूडल्स फैक्टरी में बॉयलर फटने का धमाका इतना जोरदार था कि इसकी आवाज करीब 5 किलोमीटर दूर तक सुनाई दी। आसपास के लोग भूकंप आने के डर से घर से बाहर निकल भागे। चार किमी तक घर की खिड़की व दरवाजे तक हिल गए। फिलहाल पुलिस मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। घटना के बाद मौके पर लोगों की भीड़ जुट गई है। हालांकि अभी कहीं से भी इसकी पुष्टि नहीं हो पा रही है। घटना के वक्त फैक्ट्री के अंदर कितने लोग काम कर रहे थे, इसकी जानकारी भी अभी तक नहीं मिल सकी है। घटना का अभी तक खुलासा नहीं हो पाया है।