नई दिल्ली। कहते हैं कि जब कोई बीमार हो या किसी पीड़ा से ग्रस्त हो तो सबसे पहले भगवान का नाम ही मुंह से निकलता है। अगर आपकी मुश्किल समय में एक अच्छा डाक्टर मिल जाए और वो प्यार और मानवता की भावना से आपकी देखभाल करे तो उससे ज्यादा और क्या हो सकता है, लेकिन जब दुआ और दवा देने वाला ही बेरहम हो जाए, तो फिर…
राजधानी दिल्ली में डॉक्टरों की हड़ताल का आज 12वां दिन है। डॉक्टर इमरजेंसी और ओपीडी सेवाओं का बहिष्कार कर कर रहे हैं। डॉक्टर नीट पीजी काउंसलिंग 2021 में हो रही देरी के कारण हड़ताल पर हैं। डॉक्टरों की केंद्रीय स्वास्थ मंत्री डॉ मनसुख मांडविया से कई दौर की बैठक हो चुकी है लेकिन कोई अब तक इसका कोई हल नहीं निकल पाया है। सोमवार शाम डॉक्टरों ने सभी स्वास्थ्य सेवाओं को बंद करने की घोषणा की जिसके बाद देर रात तक राजधानी के ज्यादातर सरकारी अस्पतालों में आपातकालीन सेवाओं तक प्रभावित रहीं।