कोटद्वार। उत्तराखंड में राष्ट्रीय राजमार्ग-534 कोटद्वार और दुगड्डा के बीच भूस्खलन के कारण बंद हो गया है। रात करीब बारह बजे राजमार्ग का 50 मीटर हिस्सा खोह नदी में समा गया। जिस कारण पौड़ी, श्रीनगर, बद्रीनाथ, लैंसडाउन का संपर्क कोटद्वार से टूट गया है। 17 घंटे तक आवाजाही ठप रही। ऐसे में छोटे वाहनों को रामणी-बल्ली मार्ग के रास्ते दुगड्डा पहुंचने को कई किमी का फेर लगाना पड़ा।
कोटद्वार-दुगड्डा हाईवे आठ किमी के दायरे में चार वर्ष से जर्जर पड़ा हुआ था। अभी कुछ दिन पहले यहां पुश्ते का निर्माण किया जा रहा था कि सोमवार देर रात करीब 11 बजे कोटद्वार-दुगड्डा के बीच खस्ताहाल हाईवे का करीब 50 मीटर हिस्सा खोह नदी में समा गया। गनीमत यह रही कि उस समय सड़क पर कोई वाहन नहीं चल रहा था, नहीं तो बड़ा हादसा हो सकता था। कई लोग बस से उतरकर गूमखाल से दुगड्डा ऐता तक छोटे वाहनों में पहुंचे। इसके बाद एनएच विभाग ने सड़क निर्माण के लिए पहाड़ी का कटान शुरू किया और 17 घंटे बाद हाईवे पर वाहनों की आवाजाही शुरू करवा दी गई।