देहरादून। उत्तराखंड शासन ने कोटद्वार राजकीय मेडिकल कॉलेज के निर्माण के लिए 25 करोड़ रुपये का शासनादेश जारी कर दिया है। इसी कॉलेज को लेकर कैबिनेट मंत्री हरक सिंह रावत नाराज हो गये थे और इस्तीफे की धमकी देकर कैबिनेट की बैठक छोड़कर चले गये थे, और उसके बाद हुआ हाईटेक ड्रामा सभी को याद होगा। दबाव डालो की राजनीति हरक सिंह रावत की यहां काम कर गई।
हरक सिंह की नाराजगी और कैबिनेट की बैठक छोड़कर चले जाने की घटना के बाद देहरादून से लेकर दिल्ली तक हड़कंप मच गया था। उनकी नाराजगी को देखते हुए कैबिनेट की बैठक में ही मुख्यमंत्री ने पांच करोड़ का बजट भी जारी कर दिया था, पर हरक सिंह इससे संतुष्ट कहां होने वाले थे। शुक्रवार को कैबिनेट की बैठक हुई थी और उसके बाद शनिवार की देर रात हरक सिंह और मुख्यमंत्री की मुलाकात हुई। इस मुलाकात में तात्कालिक तौर पर 25 करोड़ का बजट पास करने का आश्वासन सीएम ने हरक सिंह को दिया था। इस क्रम में मंगलवार को स्वास्थ्य सचिव पंकज पांडे ने 25 करोड़ का बजट जारी करने का आदेश जारी कर दिया है। यह धनराशि राज्य के आकस्मिक निधि से जारी की गई है।