
नई दिल्ली। नई दिल्ली के ग्रेटर कैलाश स्थित एक नर्सिंग होम में आग लगने की सूचना से हड़कंप मच गया। आग लगने से दो लोगों की मौत हो गयी। करीब एक घंटे की मशक्कत के बाद दमकलकर्मियों ने आग पर काबू पाया।
दिल्ली के ग्रेटर कैलाश-2 के ई ब्लाक स्थित सीनयर सिटीजन केयर होम में आग लगने से दो लोगों की मौत की सूचना है। दमकल विभाग के अनुसार सुबह पांच बजकर 14 मिनट पर आग लगने की सूचना मिली। दमकल विभाग की चार गाड़ियों ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया। पुलिस और दमकल कर्मियों ने छह लोगों को आग से सुरक्षित बचाया। दक्षिणी दिल्ली पुलिस उपायुक्त चंदन चौधरी ने बताया कि हम नर्सिंग होम की वैधता की जांच कर रहे हैं। आग पर सुबह करीब सात बजे पूरी तरह काबू पा लिया गया था। हादसे में दो वृद्ध महिलाओं की मौके पर ही मौत हो गयी, जबकि 13 लोगों को सकुशल बचा लिया गया।
मौके पर पहुंचीं दक्षिण दिल्ली की डीएसपी चंदन चौधरी ने बताया कि जिस बिल्डिंग में आग लगी उसमें चार फ्लोर हैं। आग पहली मंजिल में लगी थी। आग किस फैसिलिटी में लगी वह ग्रेटर कैलाश 2 के ई ब्लॉग में स्थित एक सीनियर सिटीजन केयर होम है। यहां वरिष्ठ नागरिकों का रख-रखाव किया जाता है। आग लगने का कारण अभी पता नहीं चल पाया है। https://sarthakpahal.com/