विदेशी करेंसी का लालच देकर ठगने वाला गिरोह गिरफ्तार
देहरादून। सऊदी अरब की करेंसी रियाल को कम कीमत में देकर बदले में भारतीय नोट का झांसा देकर ठगी करने वाले गिरोह के दो सदस्यों को पटेलनगर कोतताली पुलिस ने गिरफ्तार किया गया है, जबकि उनके सात अन्य साथी अभी फरार हैं, जिनमें एक महिला भी है। लोगों को निशाना बनकर आरोपी खुद की मजबूरी दिखाकर उन्हें विश्वास में लेता था। गिरफ्तार आरोपियों से एक लाख आठ हजार रुपये, 42 सिम, 16 मोबाइल व सऊदी अरब की मुद्रा रियाल बरामद की गई है।
मंगलवार को पुलिस कार्यालय में पत्रकारों से रूबरू एसएसपी जन्मेजय खंडूड़ी ने बताया कि 25 दिसंबर को पार्लर संचालक तिलकराम निवासी करनपुर ने पटेलनगर कोतवाली में तहरीर दी थी कि 17 दिसंबर को एक महिला ने उन्हें ब्रह्मपुरी में बुलाकर 1600 रियाल देने के नाम पर तीन लाख रुपये ठग लिए। इससे पहले प्रेमनगर क्षेत्र में प्रेम पेटवाल निवासी डालनवाला से इसी तरह एक लाख की ठगी हुई थी। पुलिस ने घटना स्थल के आसपास के 108 कैमरों की फुटेज चेक की। इसके अलावा आरोपितों की ओर से घटना में इस्तेमाल किए गए मोबाइल फोन की लोकेशन व काल डिटेल खंगाली। आरोपितों के मोबाइल नंबर की आइडी बंगाल की पाई गई।