खेलदेश-विदेशबड़ी खबर

भारत ने सेंचुरियन में लहराया तिरंगा, ऐतिहासिक जीत

Listen to this article

भारतीय टीम ने अफ्रीका को 113 रनों से हरा दिया है। अश्विन ने लुंगी एनगिडी को पुजारा के हाथों कैच कराकर भारत को जीत दिलाई। इस मैच में भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए पहली पारी में 327 रन बनाए थे। इसके जवाब में अफ्रीका की पहली पारी 197 रन पर सिमट गई थी। दूसरी पारी में भारत ने 174 रन बनाए और अफ्रीका के सामने 305 रन का लक्ष्य रखा। इसका पीछा करते हुए अफ्रीकी टीम 191 रन पर सिमट गई और भारत यह मैच 113 रन से जीत गया। इसके अलावा भारतीय कप्तान विराट कोहली भारत के लिए दो बाक्सिंग डे टेस्ट मैच जीतने वाले पहले टेस्ट कप्तान बने।

भारत के लोकेश राहुल ने इस मैच में 146 रन बनाए। वहीं मोहम्मद शमी ने आठ विकेट लिए। अफ्रीका के लिए कप्तान एल्गर ने 78 और टेम्बा बावुमा ने सबसे ज्यादा 87 रन बनाए। लुंगी एनगिडी ने आठ विकेट झटके। टीम इंडिया की इस ऐतिहासिक जीत के बाद प्रशंसक भी खुशी मना रहे हैं और भारतीय खिलाड़ियों को बधाइयां दे रहे हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button