हल्द्वानी। हल्द्वानी के एमबी इंटर कॉलेज में मुख्यमंत्री के संबोधन के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 17547 करोड़ की योजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण किया और भारत माता की जय के साथ अपना संबोधन शुरू किया। करीब एक घंटे की देरी से दोपहर दो बजे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जनसभा स्थल पहुंचे। पीएम ने कहा कि मैं हल्द्वानी वालों के लिए नए साल की दो हजार करोड़ की योजनाओं की सौगात लेकर आया हूं। अब हल्द्वानी में पानी, सीवरेज, पार्किंग और स्ट्रीट लाइट सभी जगह अभूतपूर्व सुधार होगा। उन्होंने कहा कि हमने मानसरोवर यात्रा को सुचारू बनाने के लिए लिपूलेख तक सड़क बनाई।
उत्तराखंड से कितनी ही नदियां निकलती हैं। आजादी के बाद से ही यहां के लोगों ने दो धाराएं और देखी हैं। एक धारा है- पहाड़ को विकास से वंचित रखने की और दूसरी धारा है- पहाड़ के विकास के लिए दिन रात एक करने की। पहली धारा वाले लोग आपको हमेशा विकास से वंचित रखना चाहते हैं। उत्तराखंड में बढ़ रहे नए हाइड्रो प्रोजेक्ट्स, उत्तराखंड में बढ़ रही औद्योगिक क्षमता, इस दशक को उत्तराखंड का दशक बनाएगी।