देहरादून। लोक निर्माण विभाग में विभागीय संविदा पर काम करने वाले जूनियर इंजीनियरों देहरादून में सचिवालय कूच का कार्यक्रम बनाया। कूच करने से पहले ही पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को गिरफ्तार कर लिया। जब पुलिस उन्हें गिरफ्तार कर ले जा रही थी तो संविदा अभियंताओं की पुलिस से धक्का-मुक्की भी हुई।
पुलिस और प्रशासन रह गया सकते में
जब कनिष्ठ अभियंताओं को पुलिस गिरफ्तार कर ले जा रहे थी, तो पुलिस वाहन के आगे पीडब्ल्यूडी कर्मचारी लेट गए। इसी समय दो प्रदर्शनकारी पानी की वहीं पर पानी की टंकी पर चढ़ गए। फिर क्या था, उनके समर्थन में प्रदर्शनकारी कनिष्ठ अभियंता पानी की टंकी के नीचे खड़े होकर प्रदर्शन करने लगे। पानी की टंकी पर चढ़े अभियंताओं को देखकर पुलिस और प्रशासन के हाथ-पैर फूल गए।
16 नवम्बर से अनिश्चितकालीन धरने पर बैठे हैं कनिष्ठ अभियंता
प्रांतीय अध्यक्ष सूरज डोभाल ने बताया कि अपनी मांगों के समर्थन में लोनिवि में संविदा पर कार्य कर रहे जूनियर इंजीनियरों पिछले 16 नवम्बर एकता विहार में अनिश्चितकालीन हड़ताल पर हैं। लोनिवि में कार्यरत कनिष्ठ अभियंता 16 नवंबर से एकता विहार में अनिश्चितकालीन धरने पर बैठे हैं।