देहरादून। उत्तराखंड कांग्रेस ने सोमवार को नई दिल्ली के राष्ट्रीय कार्यालय में विधानसभा चुनाव के मद्देनजर थीम सांग लांच किया। इस सांग को तीन तिगाड़ा-काम बिगाड़ा शीर्षक नाम दिया गया है। यह भाजपा के पांच साल के कार्यकाल में तीन-तीन मुख्यमंत्रियों के बदले जाने और इस कारण कथित रूप से विकास के कार्य रुक जाने पर केन्द्रित है। नई दिल्ली में इसे लांच करते हुए प्रदेश कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं ने कहा कि बेरोजगारी से लेकर महंगाई तक, प्रदेश सरकार हर मोर्चे पर फेल रही है।
तीन तिगाड़ा काम बिगड़ा कैंपेन का थीम सॉन्ग लांच करते हुए कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व सीएम हरीश रावत ने कहा कि यह सांग परिवर्तन को इंगित करता है। कांग्रेस परिवर्तन सत्ता के लिए नहीं बल्कि लोकतंत्र को बचाने के लिए चाहती है। उत्तराखंड को लेकर डबल इंजन की बात की गई थी और पीएम मोदी बार-बार उसका जिक्र करते थे। लेकिन तीन तीन मुख्यमंत्री बदलकर भाजपा ने खुद स्वीकार कर लिया कि उसका नारा फ्लाप रहा। हरीश रावत ने कहा कि एक मुख्यमंत्री को तो उस वक्त पर बदला गया जब सदन चल रहा था। यह लोकतांत्रिक मूल्यों की अवहेलना भी है। उन्हें क्यों बदला गया, अभी तक कोई जानता।