उत्तराखंडदेश-विदेशबड़ी खबरसामाजिक

अब सड़क से भी पहुंचिए कैलाश मानसरोवर: गडकरी

Listen to this article

देहरादून। केन्द्रीय सड़क एवं परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने कहा कि 2025 तक उत्तराखंड में सड़कों का जाल पूरी तरह से बिछ जाएगा। इसके लिए दो लाख करोड़ रुपये केन्द्रीय सड़क परिवहन मंत्रालय की तरफ से खर्च किए जा रहे हैं। उन्होंने इस बात का विश्वास दिलाया है कि आने वाले वर्ष में कैलाश मानसरोवर तक की यात्रा सड़क के माध्यम से भी की जा सकेगी।

मंगलवार को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, रक्षा राज्य मंत्री अजय भट्ट और अन्य भाजपा नेताओं के साथ पहले खटीमा में पार्टी की विजय संकल्प यात्रा में नितिन गडकरी हिस्सा ले रहे थे। उन्होंने कहा कि रोड एवं परिवहन मंत्रालय के मिलते ही मैंने तय किया था कि उत्तराखंड को विकास कार्यों के लिए दो लाख करोड़ रुपए दूंगा। मैं इतना ही कहना चाहूंगा कि 2014 से 2021 तक हमने 21 सौ किमी. की नई सड़कें बनाई। 2024 तक 2500 किमी. की सड़कों का काम दो लाख करोड़ में पूरा करेंगे। उन्होंने कहा कि कैलाश मानसरोवर यात्रा पर जाने वाले यात्री उत्तराखंड के कुमाऊं के रास्ते ही आगे बढ़ते हैं। उन्होंने जनता को भरोसा दिया कि आगामी एक साल के अंदर कैलाश मानसरोवर की पूरी यात्रा सड़क मार्ग से की जा सकेगी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button