देहरादून। जैसे-जैसे विधानसभा चुनाव नजदीक आते जा रहे हैं, बड़े राजनीतिक दलों में एक-दूसरे को नीचा दिखाने की होड़ सी लग गई है। भाजपा, कांग्रेस या चाहे आप हो हर कोई एक-दूसरे को पटखनी देने में लगा हुआ है। राजनीतिक दलों में उठापटक की राजनीति शुरू हो गई है। सभी राजनीतिक दल आचार संहिता लगने का इंतजार कर रहे हैं। आचार संहिता लगते ही जब पार्टियों की टिकटार्थियों की सूची जारी होगी तब इन दलों में सियासी घमासान शुरू होगा।
सोमवार को नई दिल्ली स्थित कांग्रेस के राष्ट्रीय कार्यालय में पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत, पीसीसी अध्यक्ष गणेश गोदियाल, उत्तराखंड कांग्रेस प्रभारी देवेंद्र यादव, रणजीत सिंह रावत , नेता प्रतिपक्ष प्रीतम सिंह चौहान, यशपाल आर्य आदि की मौजूदगी में जिला पंचायत अध्यक्ष दीपक बिजल्वाण और पुरोला के पूर्व भाजपा विधायक मालचंद ने कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण कर ली। उत्तरकाशी जिले से दो दिग्गज नेताओं के कांग्रेस में जाने से एक ओर जहां भाजपा को तगड़ा झटका लगना स्वाभाविक है, वहीं कांग्रेस खेमें में बेचैनी भी बढ़ गयी है, क्योंकि जिला पंचायत अध्यक्ष दीपक बिजल्वाण को यमुनोत्री विधानसभा सीट से और मालचंद को पुरोला से टिकट मिलना लगभग तय माना जा रहा है।