
हरिद्वार। हरिद्वार जिले में कुट्टू का आटा खाने से सैकड़ों लोग बीमार हो गए।126 लोगों को उपचार के लिए जिले के अस्पतालों में भर्ती कराया गया है। स्वास्थ्य मंत्री धन सिंह रावत ने बीमार लोगों का हालचाल जाना। उन्होंने हरिद्वार जिले में खराब कुट्टू का आटा बेचने वालों के खिलाफ कार्रवाई करने के निर्देश दिए।
हरिद्वार जिले में ब्रह्मपुरी, काशीपुरा, जोगिया मंडी, रोशनाबाद, श्यामपुर कांगड़ी, गाजीवाली और गैंडिखाता, भूपतवाला क्षेत्र में व्रत रखने वाले लोगों ने कुट्टू के आटे से बनी पूरी-पकौड़ी खाने के बाद लोगों की हालत बिगड़ने लगी। सुबह तक जिला अस्पताल में करीब 126 लोग भर्ती हो चुके थे। इतनी बड़ी संख्या में लोगों के बीमार होने से स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मचा है। उन्होंने फोन पर स्वास्थ्य सचिव पंकज पांडे से बात कर मिलावटी कुट्टू का आटा बेचने वालों के खिलाफ कार्रवाई के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि अगर खाद्य सुरक्षा विभाग की लापरवाही पाई जाएगी तो जिम्मेदार अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
हरिद्वार जिले में हर साल ऐसा देखने को मिलता है। इसको लेकर दो दिन बाद अधिकारियों की बैठक ली जाएगी। दोषियों के ख़िलाफ़ कार्रवाई ज़रूर होगी। धन सिंह रावत, स्वास्थ्य मंत्री
हरिद्वार जिले के अस्पताल में सभी मरीजों को उचित उपचार व भोजन देने के निर्देश दिए गए हैं। इस पूरे प्रकरण में जो भी लोग दोषी होंगे उनके खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी। सरकार ने इसका संज्ञान लिया है। मदन कौशिक, प्रदेश अध्यक्ष भाजपा
विधानसभा सत्र के दौरान कांग्रेस विधायकों द्वारा सरकार को कुट्टू के आटे के संबंध में सचेत किया गया था लेकिन सरकार पर इसका कोई असर होता नहीं दिख रहा है। खाद्य सुरक्षा विभाग की लापरवाही से पिछले कई वर्ष से कुट्टु के आटे के सेवन से लोगों के बीमार होने की घटनाएं सामने आती रही है। रवि बहादुर, कांग्रेस विधायक