चुनाव की रणभेरी बजने को तैयार, रैलियों पर रोक संभव
नई दिल्ली। उत्तराखंड समेत पांच राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनाव का बिगुल कभी भी खनक सकता है। पांच राज्यों में होने वाले चुनावों को लेकर आयोग में बुधवार को भी दिन भर बैठकों का दौर चला। आयोग इस हफ्ते कभी भी चुनावों की घोषणा कर सकता है। 2017 में उत्तराखंड सहित इन पांच राज्यों के चुनाव की घोषणा चार जनवरी को हुई थी।
बुधवार को सचिवालय स्थित मीडिया सेंटर में मुख्य निर्वाचन अधिकारी सौजन्या ने बताया कि नवंबर तक प्रदेश में कुल 78 लाख 46 हजार मतदाता थे। जो बढ़कर 81 लाख 43 हजार 922 हो गई है। उन्होंने बताया कि 18 से 19 आयु वर्ग के मतदाताओं की संख्या भी 46 हजार 765 से बढ़कर एक लाख 58 हजार आठ पर पहुंच चुकी है।
आयोग चाहता है जल्द हो चुनाव कार्यक्रमों की घोषणा
कोरोना के बढ़ते मामले को देखते हुए चुनाव आयोग जल्द से जल्द चुनाव कार्यक्रमों की घोषणा करने के पक्ष में है। यह इसलिए भी जरूरी है यदि जल्द सख्त कदम न उठाए गए तो इन सभी राज्यों में कोरोना का संक्रमण और तेज हो सकता है।