देहरादून। वरिष्ठ कोषाधिकारी कार्यालय नई टिहरी में 2.42 करोड के गबन के बाद अब नरेंद्रनगर कोषागार में भी करोड़ों गबन का खुलासा हुआ है। कार्यालय के कोषाधिकारी ने एकाउंटेंट और अन्य कर्मचारियों से मिलीभगत कर 2 करोड़ 48 लाख 46 हजार रुपये डकार दिए हैं। वरिष्ठ कोषाधिकारी की तहरीर पर पुलिस ने नरेंद्रनगर कोषागार के कोषाधिकारी सहित पांच लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। एसएसपी नवनीत सिंह भुल्लर ने बताया कि आरोपियों को कोर्ट में पेश किया जा रहा है।
परिचितों को ट्रांसफर कर उड़ाई धनराशि
यह भी बता दें कि आरोपियों ने गबन की गई धनराशि को परिचितों के खातों में भी ट्रांसफर की थी। एसएसपी भुल्लर ने बताया कि गुरुवार को एसटीओ नमिता सिंह ने नरेंद्रनगर पुलिस थाना में दी गई तहरीर में बताया कि नरेंद्रनगर कोषागार में कार्यरत कोषाधिकारी जगदीश चंद्र, लेखाकार विनय कुमार चौधरी और पीआरडी जवान सोहबत सिंह पडियार की ओर से कुछ वर्षों से कोषागार के ई-कोष पोर्टल पर लॉगिन कर पेंशनर्स के डाटा में छेड़छाड़ कर पेंशनर्स के खातों के स्थान पर अपना और अपने परिचितों के बैंक खातों में पेंशन और एरियर का भुगतान कर सरकारी धन का गबन किया गया है।