उत्तराखंडबड़ी खबरराजनीतिस्वास्थ्य

एम्स ऋषिकेश में आउटसोर्स कर्मियों का बवाल

Listen to this article

ऋषिकेश। अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) ऋषिकेश ने 95 आउटसोर्स कर्मियों को सेवा समाप्ति की नोटिस के बाद गुस्साए कर्मचारियों ने एम्स परिसर में जोरदार हंगामा किया। सेवा समाप्ति से नाराज आउटसोर्स कर्मियों ने प्रशासनिक भवन के गेट को भी तोड़ डाला। जब एम प्रशासन से हालात पर काबू नहीं पाया जा सका तो पुलिस की सहायता लेनी पड़ी। प्रशासन और पुलिस की मौजूदगी में एम्स के अधिकारी आउटसोर्स कर्मचारियों को मनाने का प्रयास कर रहे हैं। सभी कर्मचारी चिकित्सा अधीक्षक के कार्यालय के बाहर धरना देकर बैठे हैं।

शुक्रवार शाम को एम्स ऋषिकेश प्रशासन ने टीडीएस कंपनी के 95 कर्मचारियों की सेवा समाप्ति का नोटिस पकड़ा दिया। इनमें अस्पताल अटेंडेंट, पैरामेडिकल स्टाफ और अन्य कर्मचारी शामिल शामिल हैं। शनिवार सुबह जब ये कर्मचारी ड्यूटी करने पहुंचे तो इन कर्मचारियों को सुरक्षाकर्मियों ने प्रशासनिक भवन में जाने से रोक दिया। सुरक्षाकर्मियों द्वारा आउटसोर्स कर्मचारियों को बताया गया कि अब उनकी सेवाएं समाप्त कर दी गई हैं। इस दरम्यान सुरक्षाकर्मी और कर्मचारियों के बीच जमकर बहसबाजी और धक्का-मुक्की भी हुई। कर्मचारियों के प्रदर्शन की सूचना पाकर उत्तराखंड जन एकता पार्टी के संस्थापक सदस्य कनक धनाई दर्जनों समर्थकों के साथ कर्मचारियों के समर्थन में मौके पर पहुंच गए।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button