देहरादून। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने 14 फरवरी को होने वाले विधानसभा चुनाव का स्वागत करते हुए कहा कि हम मिथक को तोड़ने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं और जनता का आशार्वाद जैसे पिछली बार मिला था इस बार भी मिलेगा। उन्होंने कहा है कि जिन लोगों ने कोई काम नहीं किया वह लोगों को बरगला रहे हैं। कांग्रेस करप्शन की फाउंटेन हेड यानी करप्शन की जननी है। कांग्रेस द्वारा लगाये जा रहे आचार संहिता के उल्लंघन और अनियमितताओं के सभी आरोपों को खारिज करते हुए कहा कि जिनके घर शीशे के होते हैं, वह दूसरों पर पत्थर नही उछाला करते।
उन्होंने कहा कि कोरोना की गाइडलाइन का पूरा पालन करते हुए और चुनाव आयोग के दिशा निर्देशों के तहत भाजपा विधानसभा चुनाव के लिए पूरी तरह तैयार है। बोले कि केंद्र सरकार से राज्य के लिए एक लाख करोड़ की योजनाएं स्वीकृत हुई हैं। प्रधानमंत्री के मार्गदर्शन और उनके सहयोग से उत्तराखंड का चहुंमुखी विकास हुआ है। सीएम ने कहा कि प्रधानमंत्री ने मौजूदा दशक यानी वर्ष 2020 से 2030 को दशक उत्तराखंड का दशक बनाने की घोषणा की है।