देहरादून। कोटद्वार-दुगड्डा हाईवे के बीच पहाड़ी से मलबा आने और हाईवे धंसने से एक बार फिर से हाईवे कई घंटों तक रुका रहा, जिसके कारण सरकारी कर्मचारियों और यात्रियों को अच्छी खासी परेशानी झेलनी पड़ी। पोकलैंड और जेसीबी मशीन लगाकर किसी तरह वाहनों की निकलने के लिए रास्ता खोला गया।
कोटद्वार-दुगड्डा के बीच हाईवे पर आठवें किमी. पर आमसौड़ के पास पहाड़ी से मलबा आने और नदी की ओर से लगातार हो रहे धंसाव के कारण यहां रविवार को हाईवे 12 घंटे बंद रहा था और जाम लग गया था। वहीं सोमवार को सुबह करीब छह बजे बारिश के कारण फिर से पहाड़ी से मलबा आ गया, जिसके कारण हाईवे पर फिर से जाम लग गया।
हाईवे बंद होने से दुगड्डा, यमकेश्वर, लैंसडौन, जयहरीखाल और द्वारीखाल ब्लाक के अंतर्गत सरकारी कार्यालयों में काम करने वाले कर्मचारी और विभिन्न विद्यालयों में कार्यरत शिक्षक वाहनों में ही जाम में फंस गए। एनएच विभाग के अधिकारियों ने जेसीबी मंगाकर किसी प्रकार हाईवे खोला। जाम में फंसे यात्रियों ने एनएच विभाग पर मंद गति से कार्य करने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि विभाग एक महीने से आज तक पुश्ते का कार्य पूरा नहीं कर सका है।
एनएच पर सोमवार को मलबा आने के कारण हाईवे बाधित रहा। जेसीबी और पोकलैंड मशीन लगातार मलबे की सफाई में लगी है। बरसात का पानी आने से सड़क पर कीचड़ होने के कारण एक-एक कर वाहनों को हाईवे से गुजारा जा रहा है। हाईवे को भी दुरुस्त किया जा रहा है। -अरविंद जोशी, अपर सहायक अभियंता लोनिवि एनएच खंड धुमाकोट।