देहरादून। नई टिहरी और नरेंद्र नगर कोषागार में करोड़ों के गबन का मामला अभी भी ठंडा भी नहीं हुआ था कि मुख्य कोषागार पौड़ी में सेवारत एक लेखा लिपिक की ओर से पेंशनरों के खातों से 15 लाख से अधिक की धनराशि के गबन का मामला सामने आया है। उप-कोषाधिकारी पौड़ी की तहरीर पर पुलिस ने लेखा लिपिक के खिलाफ सरकारी धन के गबन और दस्तावेज गायब करने की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है। मामले की जांच कोतवाल पौड़ी विनोद गुसाईं को सौंपी गई है।
मुख्य कोषाधिकारी पौड़ी गिरीश चंद्रा के अनुसार पौड़ी मुख्य कोषागार में धनराशि पेंशनरों के खातों से गबन की सूचना पर विभाग ने जांच बिठाई तो जांच में पाया कि एक नहीं बल्कि कई खातों में धोखाधड़ी के तहत पैसे जमा किये जा रहे हैं।सीटीओ चंद्रा ने बताया कि नितिन रावत की ओर से 15 लाख 36 हजार 362 रुपये के सरकारी धन का गबन पकड़ा गया है। इतना ही नहीं सरकारी दस्तावेज भी गायब मिले हैं। मामले में उप-कोषाधिकारी पौड़ी राजेश कुमार ने पुलिस को तहरीर सौंपी।