देहरादून। पूरे देश में विकराल रूप ले चुका कोरोना से हर जनमानस हतप्रभ है। इस महामारी का प्रसार खतरनाक तरीके से फैलता जा रहा है। केंद्र सरकार और राज्य सरकारें अपने स्तर से दिशानिर्देश जारी कर रहे हैं, लेकिन कोरोना है कि डरने का नाम ही नहीं ले रहा है। शादी से लेकर अंतिम संस्कार तक में लोगों की संख्या सीमित की जा चुकी है। संसद का बजट सत्र शुरू होने वाला है, लेकन उससे पहले बुरी खबर यह है कि संसद के 400 कर्मचारी कोरोना की चपेट में आ चुके हैं। वहीं नई दिल्ली में 24 घंटे के भीतर कोरोना वायरस के 19,166 नए मामले सामने आए हैं।
उपराज्यपाल अनिल बैजल की अध्यक्षता में सोमवार को दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण की बैठक में दिल्ली में सभी प्राइवेट दफ्तर बंद करने के आदेश दिए गए हैं। इस बैठक में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन सहित अन्य आला अधिकारी भी शामिल हुए थे। सभी कर्मचारियों को वर्क फ्राम होम करने को कहा गया है। इसी बात को ध्यान में रखते हुए दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल लगभग 12 बजे एक प्रेस कांफ्रेंस करने वाले हैं।