उत्तराखंडदेश-विदेशपर्यटनबड़ी खबरशिक्षा

केंद्रीय विद्यालय गोपेश्वर के बच्चों ने ओएनजीसी देहरादून स्थित तेल संग्रहालय का किया ऑनलाइन भ्रमण

Listen to this article

गोपेश्वर। समुद्र की गहराई से पेट्रोल पंप तक तेल कैसे पहुंचता है। इस सवाल का जवाब आपको देहरादून स्थित ओएनजीसी के तेल संग्रहालय में मिल सकता है। तेल संग्रहालय में गहरे समुद्र तल से गैस और पेट्रोलियम निकालने की तकनीक को प्रदर्शित किया गया है। पूर्व व तत्कालीन राष्ट्रपति एपीजे अब्दुल कलाम ने 14 नवंबर 2005 को इस संग्रहालय का उद्घाटन किया था। केंद्रीय विद्यालय गोपेश्वर में विद्यार्थियों को ऑनलाइन के माध्यम से सुबीर राहा तेल संग्रहालय ओएनजीसी, देहरादून का भ्रमण करवाया गया। ओएनजीसी देहरादून स्थित तेल संग्रहालय को बच्चों ने गूगल मीट के माध्यम से क़रीब से जाना।

मंच-संचालिका हेमलता ने सबसे पहले विनय कुमार गुप्ता, समन्वयक, सुबीर राहा तेल संग्रहालय तथा उनके साथ उपस्थित संग्रहालय के समस्त सहयोगी कर्मचारीगण का परिचय करवाया तथा औपचारिक रूप से उनका स्वागत किया। इसके साथ ही विनय कुमार गुप्ता ने पीपीटी की सहायता से पूरे संग्रहालय का बड़े ही मनमोबर ढंग से विद्यार्थियों को परिचित करवाया। उन्होंने बताया कि ओएनजीसी के प्रथम चेयरमैन केशवदेव मालवीय से लेकर वर्तमान चेयरमैन अलका मित्तल तक ओएनजीसी के निर्देशन में लगातार प्रगति के सौपान चढ़ता जा रहा है। ओएनजीसी के विजनरी चेयरमैन सुबीर राहा के योगदान को उन्होंने विशेष रूप से रेखांकित किया।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button