देहरादून। पूरे देश में कोरोना संक्रमण की बढ़ती रफ्तार को ध्यान में देखते हुए शासन ने सरकारी कार्यालयों में कुछ खास श्रेणी के कर्मचारियों के लिए वर्क फ्रॉम होम की व्यवस्था लागू कर दी है। विधानसभा चुनाव या आवश्यक सेवा से जुड़े कर्मचारियों पर यह आदेश लागू नहीं होगा। उत्तराखंड में पिछले 24 घंटे में 3005 नए संक्रमित मिले हैं। वहीं दो कोरोना मरीजों की मौत हुई है। पिछले 24 घंटे में 977 मरीज स्वस्थ होकर घर गए। देहरादून जिले में 1224, नैनीताल में 431, हरिद्वार में 426, ऊधमसिंह नगर में 399, चंपावत में 35, पौड़ी में 106, अल्मोड़ा में 103, टिहरी में 47, पिथौरागढ़ में 44, बागेश्वर में 59, चमोली में 71, रुद्रप्रयाग में 20, उत्तरकाशी जिले में 40 संक्रमित मिले हैं।
सरकारी कार्यालयों में कार्यरत दिव्यांग कर्मचारियों को (आवश्यक सेवा वाले विभाग को छोड़कर) अपरिहार्य स्थिति में ही कार्यालय बुलाया जाएगा। हालांकि यह भी साफ कर दिया गया है कि शासकीय हित में किसी भी कर्मचारी को कभी भी ऑफिस आने को कहा जा सकता है। निर्वाचन ड्यूटी या आवश्यक सेवा में तैनात कार्मिकों पर यह आदेश लागू नहीं होगा। उनकी उपस्थिति को लेकर क्रमश: जिला निर्वाचन अधिकारी और कार्यालय अध्यक्ष अपने स्तर से फैसला लेंगे।
|