देहरादून। लैंसडाउन विधानसभा सीट से टिकट कटने की आशंका के कारण भाजपा छोड़ने की अटकलों को स्थानीय विधायक दिलीप रावत ने भले ही सिरे से खारिज कर दिया हो, लेकिन सीट बदलने को लेकर वह किसी प्रकार का समझौता करने के मूड में अभी नहीं दिखते हैं। दिलीप रावत ने कहा है कि जैसे वह एक पार्टी में विश्वास करते हैं उसी तरह सीट का भी वह दूसरा विकल्प नहीं रखते हैं।
गुरुवार को दिलीप सिंह रावत जब देहरादून पहुंचे और खुद को लेकर चल रही अटकलों को सिरे से खारिज कर दिया। इसी क्रम में उन्होंने मीडिया से अनौपचारिक बातचीत में कहा कि भाजपा उनका परिवार है। वह परिवार का एक ही विकल्प रखते हैं। भाजपा परिवार को छोड़कर जाने का सवाल ही नहीं है। रावत ने कहा कि परिवार की तरह विधानसभा सीट का भी उनके पास एक ही विकल्प है। वह है लैंसडाउन। वह लैंसडाउन से ही चुनाव लड़ेंगे। साथ में उन्होंने यह भी जोड़ा कि परिवार और विधानसभा सीट की तरह पत्नी का भी एक ही विकल्प उनके पास है। कुछ लोग दो-चार विकल्प रखते होंगे।