देहरादून। उत्तराखंड में 14 फरवरी को विधानसभा चुनाव के लिए मतदान होना है। 21 जनवरी को अधिसूचना जारी कर दी जाएगी। 28 जनवरी को नाम दाखिल करने की आखिरी तारीख है। 29 जनवरी को नामांकन की स्क्रूटनी होगी और 31 जनवरी तक नाम वापस लिए जा सकेंगे। चुनाव नजदीक आते ही उत्तराखंड में राजनीतिक उठापठक तेज हो गई है।
ऐसे में 2017 की मिस इंडिया ग्रैंड इंटरनेशनल अनुकृति गुसाईं रावत जहां इन दिनों लैंसडाउन विधानसभा सीट को लेकर चर्चा में बनी हुई हैं, वहीं उनके स्वसुर हरक सिंह रावत को बीजेपी ने बाहर का रास्ता दिखा दिया है। चुनाव लड़ने को लेकर आत्मविश्वास से लवरेज अनुकृति कहती हैं, मुझे तो चुनाव लड़ना ही है, अब देखना यह है कि कौन सी पार्टी (भाजपा या कांग्रेस) मुझे टिकट देती है।’
अनुकृति का कहना है कि मैं जिस भी पार्टी से चुनाव लड़ूंगी, राष्ट्रीय स्तर पर पार्टी और अपनी विधानसभा का नाम रोशन करूंगी। मुझे जब भी मौका मिला मैने अपनी तरफ से लैंसडाउन का नाम रोशन करने का प्रयास किया। अनुकृति आगे कहती हैं कि मुझे दुख है कि आज भी लैंसडाउन की जनता कनेक्टिविटी, सड़क और स्वास्थ्य सुविधाओं से जुड़ी तमाम समस्याएं झेल रही है।