देहरादून। ऑनलाइन ट्रेडिंग कंपनियों की फर्जी साइट तैयार कर ई-मेल व फोन के जरिए लोगों से सम्पर्क कर पैसा लगाने व दुगना लाभ कमाने का लालच देकर धोखाधड़ी का आरोपी गिरफ्तार किया गया है। उत्तराखंड एसटीएफ ने पंजाब में दबिश डालकर भारत-पाकिस्तान बॉर्डर के पास डोगरा फरीदकोट से धोखाधड़ी के आरोपी को गिरफ्तार किया है। पता चला कि हांगकांग व कंबोडिया से भी साइबर अपराधियों के साथ उनके तार जुड़े थे।
पूछताछ में यह भी खुलासा हुआ कि मुख्य आरोपी सहअभियुक्त के साथ बैंकों में गैलेक्सी वाइट कंपनी के नाम से खाता खुलवा कर फर्जी वेबसाइट बनाकर वादी मुकदमा को सोना, मसाला व शराब की खरीद फरोख्त का लालच देता था। कम्बोडिया व हांगकांग निवासी सहअभियुक्त के साथ मिलकर धोखाधड़ी की गयी।
किसी भी प्रकार के लोक लुभावने अवसरों, फर्जी साइट, धनराशि दोगुना करने वालों के प्रलोभन में न आयें। ऑनलाइन ट्रेडिंग साइट व लॉटरी, इनाम जीतने के लालच में आकर धनराशि देने और अपनी व्यक्तिगत जानकारी व महत्वपूर्ण डाटा शेयर करने से बचना चाहिये। कोई भी शक होने पर तत्काल निकटतम पुलिस स्टेशन या साइबर क्राइम पुलिस स्टेशन को संपर्क करें।
अजय सिंह, एसएसपी एसटीएफ