अखिलेश के कुनबे में भगवा सेंधमारी में कामयाब

नई दिल्ली। अखिलेश के कुनबे में भगवा सेंधमारी में कामयाब रही है। पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव के लिए प्रत्याशियों का एलान होना शुरू हो गया है। और इसी के साथ राजनीतिक उठापठक के बीच चुनाव जीतने के लिए राजनीतिक दलों ने पूरी ताकत झोंक दी है। इन सबके साथ राजनीतिक नेताओं की बयानबाजी और गुटबाजी भी अब खुलकर सामने आने लगी है। चुनाव नजदीक आते जा रहे हैं बड़े राजनीतिक दल एक-दूसरे को नीचा दिखाने की हरचंद कोशिश में लग गए हैं। कई दिनों से जो कयास लगाए जा रहे थे कि मुलायम सिंह यादव कि छोटी बहू और उत्तराखंड की बेटी अपर्णा यादव बीजेपी में शामिल हो रही हैं, वह आज सच साबित हो गया है।
https://www.facebook.com/Sarthak_Pahal-101257265694407/
भाजपा से पिछड़ा वर्ग के कुछ नेताओं को तोड़कर ताकत बढ़ने का संदेश दे रहे समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव को सत्ताधारी दल ने बड़ा झटका तब दिया जब अपर्णा यादव और उनके साथ मुलायम के साढू प्रमोद गुप्ता भी भाजपा में शामिल हो गए। मंगलवार को ही पत्रकारों से बातचीत में सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने अपर्णा के भाजपा में शामिल होने की चर्चा को यह कहते हुए सिरे से खारिज कर दिया था कि भाजपा हमारे परिवार की चिंता न करे।