
देहरादून। सर्दी अभी जाने वाली नहीं है। आने वाले दिनों में बारिश और बर्फबारी होने के कारण शीतलहर का प्रकोप जारी रहेगा। मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार पहाड़ से लेकर मैदान तक सर्द हवाओं के कारण सर्दी का दौर जारी रहने की संभावना है। पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने से मौसम का मिजाज एक बार फिर पलटी मार रहा है। इसके चलते राज्य के कई क्षेत्रों में 21 से 23 जनवरी तक बारिश के साथ बर्फबारी के आसार भी हैं।
https://www.facebook.com/Sarthak_Pahal-101257265694407/
मौसम में आए बदलाव के चलते बुधवार को चमोली समेत कई पर्वतीय इलाकों में बारिश के साथ बर्फबारी हुई। वहीं बुधवार को सुबह देहरादून में दस बजे बाद सूर्य देव के दर्शन हुए। लेकिन बाद में मौसम फिर खराब हो गया। इसी प्रकार मैदानी इलाकों में कोहरा और बादल छाए रहे।
मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक व वरिष्ठ मौसम विज्ञानी बिक्रम सिंह के मुताबिक 21 जनवरी से एक बार फिर पूरे राज्य में पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने की संभावना है। इसके चलते 21 से लेकर 23 जनवरी तक मैदानी क्षेत्रों में राजधानी दून समेत तमाम जिलों में झमाझम बारिश हो सकती है। वहीं कुमाऊं और गढ़वाल के पर्वतीय इलाकों में बारिश के साथ जोरदार बर्फबारी के आसार हैं। पश्चिमी विक्षोभ 21 से लेकर 23 जनवरी शाम तक सक्रिय रहेगा।