उत्तराखंडक्राइमबड़ी खबरशिक्षासामाजिकस्वास्थ्य

शादी समारोह में जा रहे परिवार की कार देवप्रयाग के पास अलकनंदा में गिरी, एक ही परिवार के 5 लोगों की मौत

Listen to this article

श्रीनगर, 12 अप्रैल। टिहरी गढ़वाल जिले के देवप्रयाग थाना क्षेत्र में बागवान के पास एक बड़ा सड़क हादसा हो गया. शनिवार को एक थार एसयूवी अनियंत्रित होकर सड़क से लगभग 300 मीटर नीचे गहरी खाई में जा गिरी. खाई में गिरने के बाद थार वाहन अलकनंदा में समा गया. गाड़ी में 6 लोग सवार थे. सूचना मिलते ही पुलिस और एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची और रेस्क्यू अभियान शुरू किया. हादसे में तीन किशोरों और एक महिला समेत 5 लोगों की मौत हो गई. इनमें चार फरीदाबाद के थे.

नदी में डूबी कार के ऊपर फंसी गम्भीर घायल महिला अनिता देवी ( 45वर्ष) पत्नी मदन सिंह नेगी को किसी तरह पानी के बीच में फंसी कार से निकालकर बेस अस्पताल श्रीकोट पहुंचाया गया। महिला द्वारा कार सवार अन्य लोगों की जानकारी देने के बाद पुलिस व एसडीआरएफ टीम द्वारा नदी में बाकी लोगों की तलाश शुरू कर दी गई

देवप्रयाग के पास थार वाहन खाई में गिरा
दुर्घटना की सूचना मिलते ही देवप्रयाग थाना प्रभारी महिपाल रावत अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे. एसडीआरएफ के जवानों के साथ मिलकर रेस्क्यू कार्य युद्धस्तर पर शुरू किया गया. शुरुआती रेस्क्यू ऑपरेशन में एक महिला को खाई से बाहर निकाल लिया गया था. उसे प्राथमिक उपचार के लिए नजदीकी अस्पताल भेजा गया.

थार में सवार थे 6 लोग
जब हादसा हुआ तो चश्मदीदों के अनुसार गाड़ी में चार से पांच लोग सवार थे. जब एसडीआरएफ ने थार सवार एक महिला का अलकनंदा से रेस्क्यू किया तो पता चला कि उसमें कुल 6 लोग सवार थे. हादसे के कारणों का अभी तक पता नहीं चल पाया है. एसडीआरएफ और पुलिस का सर्च और रेस्क्यू ऑपरेशन कई घंटे चला. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार थार पर अप्लाइ फॉर नंबर लिखा है. इससे पता चल रहा है कि ये कार नई-नई खरीदी गई है. पुलिस ने कार सवारों के परिजनों को हादसे की जानकारी दे दी है.

हादसे में तीन बच्चों समेत 5 लोगों की मौत
पुलिस ने बताया कि इस सड़क हादसे में 5 लोगों की मौत हो गई है. इनमें सभी फरीदाबाद के रहने वाले हैं. ये लोग अपने परिवार के साथ थार एसयूवी से धारी देवी दर्शन हेतु जा रहे थे. थाना देवप्रयाग क्षेत्र अंतर्गत बादशाह होटल के पास उनकी थार लगभग 300 मीटर गहरी खाई में गिरकर अलकनंदा नदी में समा गई. स्थानीय पुलिस प्रशासन द्वारा मौके पर पहुंचकर अनीता नाम की महिला को बचा लिया गया. उन्हें इलाज हेतु बेस अस्पताल श्रीनगर भेज दिया गया है.

हादसे में मारे गए लोगों के नाम
सुनील गुसाईं पुत्र होशियार सिंह गुसाईं निवासी 4800 सैनिक कॉलोनी फरीदाबाद उम्र-44 वर्ष (चालक), मीना गुसाईं पत्नी सुनील गुसाईं निवासी 4800 सैनिक कॉलोनी फरीदाबाद हरियाणा, धैर्य गुसाईं पुत्र सुनील गुसाईं उम्र-14 वर्ष निवासी फरीदबादा, सूजल गुसांईं पुत्र सुनील गुसाईं उम्र-12 वर्ष निवासी फरीदाबाद, आदित्य नेगी पुत्र मदन सिंह गुसाईं उम्र-16 वर्ष निवासी दुर्गा कॉलोनी रुड़की हरिद्वार

हादसे की सूचना मिलते ही तत्काल बचाव दल रवाना किया गया. राहत-बचाव कार्य में काफी मुश्किलें आ रही थी. खाई काफी गहरी और दुर्गम थी. गाड़ी के मलबे तक पहुंचने में समय लगा. दुर्घटनास्थल के आसपास के स्थानीय ग्रामीणों ने भी राहत कार्य में पुलिस की मदद की.
-महिपाल रावत, थाना प्रभारी, देवप्रयाग

थानाध्यक्ष महिपाल सिंह रावत, हेड कांस्टेबल 18 नापु विपेन्द्र रावत, हेका 58 नापु पवन रावत, हेका 20 नापु देवेन्द्र सिंह, कानि. 123 नापु दरवान सिंह, कानि.118 नापु रजनीश शर्मा, कानि.सपु विजय भारती, होगा रोशन और SDRF बचाव दल –व्यासी/श्रीनगर बचाव दल में शामल थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button