उत्तरप्रदेशक्राइमबड़ी खबर

तेज रफ्तार कार डिवाइडर में घुसी, तीन लोगों की मौत

Listen to this article

लखनऊ। तेज रफ्तार बेकाबू कार ने 1090 चौराहे पर डिवाइडर पार्क के पास में खड़े होकर साथी का इंतजार कर रहे बाइक सवार वहीद आलम को टक्कर मार दी। मौके पर ही वहीद की मौत हो गई। वहीं, कार में तीन लोग डेढ़ घंटे तक फंसे रहे। हादसे के बाद दो को स्थानीय लोगों ने किसी तरह बाहर निकाला। जिसमें मनीष दुबे और अरुण पांडेय हैं। दोनों पुनीत मोटर्स के कस्टमर एडवाइजर थे। वहीं चालक रामनिवास की मौत हो गई। उसके शव को बाहर निकालने में गैस कटर का प्रयोग करना पड़ा।

https://www.facebook.com/Sarthak_Pahal-101257265694407/

वहीं, कार चालक और उसका साथी भी घायल हुआ। घटना से मौके पर लोगों की भीड़ जुट गई। सूचना मिलते ही गौतमपल्ली पुलिस आनन फानन मौके पर पहुंची। पुलिस बाइक सवार घायलों और एक कार सवार को आनन-फानन अस्पताल पहुंचाया गया। जिसमें बाइक सवार एक युवक को डाक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। तेज रफ्तार कार के हादसे में परखच्चे उड़ गए। कार सवार आगे स्टेयरिंग में फंस गया। उसे करीब डेढ़ घंटे बाद पुलिस ने गैस कटर से कार को काटकर बाहर निकाला और अस्पताल ले गए। बताया जा रहा है कि कार सवार चालक की हादसे में मौत हो गई।

राड से नहीं टूटा गेट, गैस कटर से काटी गई बाडी
पुलिस ने लोहे के राड से गाड़ी का गेट तोड़कर कार चालक को निकालने की कोशिश की पर सफलता नहीं मिली। इसके बाद पुलिस द्वारा गैस कटर मंगवाया गया। गैस कटर से कार की बाडी काटी गई। इसके बाद कार चालक को करीब डेढ़ घंटे की मशक्कत के बाद पुलिस उसे बाहर निकाल सकी। कार चालक की पहचान आजमगढ़ निवासी रामनिवास के रूप में हुई।

https://sarthakpahal.com/

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button