दुनिया के सारे नेता मोदी के पीछे, बाइडन नंबर 6 पर
नई दिल्ली। दुनिया के सारे नेता मोदी के पीछे और अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन इस दौड़ में छठवें नंबर पर चल रहे हैं। भारत के प्रधानमंत्री मोदी केवल देश में नहीं बल्कि दुनिया में छाए हुए हैं। ‘मार्निंग कंसल्ट पोलिटिकल इंटेलिजेंस’ ने विश्व के 13 नेताओं की सूची जारी की है। इन 13 नेताओं की सूची में भारत के प्रधानमंत्री सबसे लोकप्रिय नेता के रूप में उभरे हैं, उन्हें 71 फीसदी रेटिंग मिली है।
मेक्सिको के राष्ट्रपति एंड्रेस मैनुअल लोपेज़ ओब्रेडोर 66 प्रतिशत रेटिंग के साथ दूसरे स्थान पर, जबकि इटली के प्रधानमंत्री मारियो ड्रैगी 60 प्रतिशत रेटिंग के साथ तीसरे स्थान पर रहे। वहीं अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन छठा स्थान हैं और उन्हें 43 फीसदी लोगों ने पसंद किया। बाइडन के बाद कनाडा के राष्ट्रपति जस्टिन ट्रुडो का नंबर है, उन्हें भी 43 फीसदी रेटिंग मिली है। आस्ट्रेलिया के पीएम स्कॉट मॉरिसन को 41 फीसदी रेटिंग मिली है।
https://www.facebook.com/Sarthak_Pahal-101257265694407/
दुनिया के सारे नेताओं की नवीनतम स्वीकृत रेटिंग 13 से 19 जनवरी 2022 के बीच जुटाए गए आंकड़ों के आधार पर तय हुई है। मॉर्निंग कंसल्ट ने अपनी वेबसाइट पर कहा कि रेटिंग प्रत्येक देश के वयस्क नागरिकों के सात दिन के औसत सर्वे पर आधारित होती है। सर्वे में शामिल लोगों की संख्या हर देश के मुताबिक अलग-अलग होती है। मई 2020 में भी इसी वेबसाइट ने पीएम नरेंद्र मोदी को सर्वाधिक रेटिंग दी थी।