हरक ने बहू अनुकृति के साथ थामा कांग्रेस का हाथ
देहरादून। हरक ने बहू अनुकृति गुसाई ने आखिरकार कांग्रेस का हाथ थाम ही लिया। काफी लम्बे इंतजार के बाद बीजेपी से छह साल के लिए निकाले के गए पूर्व कैबिनेट मंत्री हरक सिंह रावत अपनी बहू अनुकृति के साथ आज दिल्ली में कांग्रेस में शामिल हो गए हैं। इस दौरान पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत समेत कई कांग्रेसी नेता मौजूद रहे। इस मौके पर हरक सिंह ने कहा कि प्रदेश का विकास मेरा पहला लक्ष्य है। मैं बिना शर्त कांग्रेस में शामिल हुआ हूं।
https://www.facebook.com/Sarthak_Pahal-101257265694407/
हरक ने बहू अनुकृति के साथ कांग्रेस में शामिल होते हुए कहा कि मैंने 20 साल तक कांग्रेस के लिए काम किया है। मैं सोनिया गांधी का एहसान कभी नहीं भूलुंगा। सूत्रों से खबर है कि एक टिकट की शर्त पर हरक की कांग्रेस में वापसी हुई है। पार्टी से या तो हरक सिंह रावत को या फिर उनकी बहू को टिकट मिल सकता है।
हरक सिंह रावत बोले, हरीश रावत हैं मेरे बड़े भाई
भाजपा से निष्कासित हरक सिंह रावत ने बीते दिनों पत्रकारों से बातचीत के दौरान कहा था कि उनकी कांग्रेस पार्टी के नेताओं से बात हो रही है। जल्द ही उसी के आधार पर मैं अपना फैसला लूंगा। साथ ही उन्होंने यह कहा था कि हरीश रावत मेरे बड़े भाई हैं, मैं उनसे 100 बार माफी मांग सकता हूं।