यमकेश्वर सीट: संगठन का निर्णय सरआंखों पर: ऋतु खंडूड़ी
यमकेश्वर। यमकेश्वर की पूर्व विधायक ऋतु और इस बार टिकट की प्रबल दावेदार खंडूड़ी ने यमकेश्वर से टिकट कटने पर कहा कि उन्होंने कहा कि संगठन का निर्णय उनके लिए सर्वोपरि है। उन्होंने कहा कि फिलहाल अभी पार्टी की ओर से उन्हें कोई नई जिम्मेदारी नहीं सौंपी गई है। उन्होंने कहा कि पार्टी ने अभी किसी अन्य सीट से भी चुनाव लड़ाने की भी जानकारी नहीं मिली है। विदित हो कि ऋतु खंडूरी उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री भुवन चंद खंडूड़ी की बेटी और यमकेश्वर से विधायक हैं। उत्तराखंड विधानसभा के चुनावी समर में उतारे गए 59 प्रत्याशियों में से भाजपा ने अपने पूर्व के 10 विधायकों के टिकट काट दिए हैं। पार्टी ने 21 नए चेहरों पर दांव लगाया है।
https://www.facebook.com/Sarthak_Pahal-101257265694407/
यमकेश्वर की पूर्व विधायक ऋतु खंडूड़ी ने कहा कि वह हमेशा से ही संगठन का निर्णय पर विश्वास करती हैं। पार्टी ने यमकेश्वर विधानसभा सीट पर प्रत्याशी का चयन बहुत सोच-समझकर ही किया होगा। जातीय समीकरण के चलते विधानसभा सीट पर बदलाव के सवाल पर वे बोलिं कि एक भी एक सैनिक की बेटी हैं, इसलिए सभी धर्म और जाति के लोग उनके लिए समान हैं। भाजपा के मूल मंत्र ‘सबका साथ सबका विकास’ के आधार पर उन्होंने क्षेत्र के विकास को प्राथमिकता दी।