उत्तराखंडदेश-विदेशबड़ी खबरमनोरंजन

धनोल्टी, चकराता में चौथी बार गिरी बर्फ, पर्यटक खुश

Listen to this article

देहरादून। धनोल्टी, चकराता में चौथी बार गिरी बर्फबारी होने से पर्यटकों में खुशी है। पर्यटन नगरी धनोल्टी में शनिवार दोपहर को बर्फबारी शुरू हो गई। वीकेंड पर हल्की बूंदा-बांदी के बीच धनोल्टी पहुंचे पर्यटक बर्फबारी का इंतजार कर रहे थे, तो इंद्रदेव ने उनकी मुराद पूरी कर दी। बर्फबारी शुरू होते ही पर्यटक सड़कों पर उतर आए और बर्फ का लुत्फ उठाने लगे।पर्यटकों ने दोपहर बाद हिल स्टेशन धनोल्टी, काणाताला और बुरांशखंडा में खूब आनंद उठाया।

https://www.facebook.com/Sarthak_Pahal-101257265694407/

धनोल्टी चकराता में वीकेंड पर बड़ी संख्या में लोग पहुंचे थे। जिससे बर्फबारी शुरू होते ही बाजार में सैलानियों का जमावड़ा लग गया। देखते ही देखते धनोल्टी आलू फार्म, व्यू प्वाइंट, एप्पल गार्डन, इको पार्क, सुरकंडा देवी मंदिर, कद्दूखाल, काणाताल और बुरांशखंडा में बर्फ की सफेद चादर बिछ गई। धनोल्टी क्षेत्र में इस मौसम की चौथी बार की बर्फबारी कृषि बागवानी के लिए भी वरदान साबित होगी और पानी के स्रोत रिचार्ज होने से आने वाले गरमी के मौसम में लोगों को पेयजल समस्या से निजात मिल सकेगी। लगातार हो रही बर्फबारी से जहां होटल व्यवसायियों के चेहरों खूब मुस्कान देखी गई, वहीं किसानों में भी खुशी की लहर है, हालांकि आठ जनवरी सायं से लगातार तीन-चार दिन बर्फबारी होने से कई गांवों की बिजली गुल होने से उन्हें काफी परेशानियों का सामना भी करना पड़ा था।

https://sarthakpahal.com/

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button