देहरादून। बर्फ की सफेद चादर से मसूरी और भी खूबसूरत हो गयी है। पहाड़ों की रानी मसूरी, धनोल्टी और चकराता में शनिवार रात से बर्फबारी हो रही है। बर्फबारी की खबर मिलते ही लोग मसूरी और धनोल्टी के लिए दौड़ पड़े। मसूरी-धनोल्टी समेत आसपास के इलाकों में जोरदार हिमपात हो रहा है। वहीं, लालटिब्बा-चारदुकान, हाथीपांव-जार्ज एवरेस्ट, कंपनी बाग, बिनोग हिल में अच्छी बर्फबारी हुई है। इसके अलावा मसूरी से कुछ दूरी पर स्थित बुरांशखंडा, धनोल्टी, बटवालधार, कद्दूखाल, सुरकंडा, काणाताल, नागटिब्बा में भी करीब आधा फीट तक बर्फ की सफेद चादर बिछ गयी है।
https://www.facebook.com/Sarthak_Pahal-101257265694407/
पर्यटकों की बर्फबारी देखने का सपना पूरा हो गया है। बहुत दिनों से लोग मसूरी में बर्फबारी देखने को बेताब थे। बीते तीन दिनों से रुक-रुक कर हो बारिश का असर यह रहा कि शनिवार दोपहर बाद मसूरी के लालटिब्बा, चार दुकान, माल रोड और आसापास के क्षेत्रों में जमकर बर्फबारी हुई। बर्फबारी में यहां पहुंचे पर्यटकों ने खूब आनंद उठाया। वहीं बुरांशखंडा और धनोल्टी में भी जमकर बर्फ गिरी है। मसूरी के अलावा धनोल्टी और चकराता में जमकर बर्फ पड़ी रही है।
मसूरी और धनोल्टी में बर्फबारी के बाद शीतलहर का प्रकोप बढ़ गया है। कई क्षेत्र में बार-बार बिजली गुल होने और पानी की समस्या हो गई है। पर्यटकों की भीड़ उमड़ने से जाम की स्थिति भी बन गई है।