देहरादून। चौदह फीट तक बर्फ केदारनाथ धाम में जमा हुई है। लगभग एक पखवाड़े से समय-समय पर हो रही बर्फबारी के कारण केदारनाथ धाम में 14 फीट से भी अधिक बर्फ जम गई है। वहीं बदरीनाथ धाम में लगभग पांच फीट और हेमकुंड साहिब में छह फीट तक बर्फ जम गई है। केदारनाथ धाम क्षेत्र में संचार सेवा ठप हो जाने से किसी से संपर्क नहीं हो पा रहा है। इतनी बर्फ के बीच भी केदारनाथ धाम में इन दिनों कुछ साधु कठोर तपस्या में लीन हैं।
https://www.facebook.com/Sarthak_Pahal-101257265694407/
रविवार को केदारनाथ में सुबह से देर शाम तक रुक-रुककर बर्फबारी होती रही। कुल मिलाकर यहां पर चौदह फीट तक बर्फ जमा हो चुकी है। इस दौरान लगभग एक फीट तक नई बर्फ जम गई थी। पिछले एक पखवाड़े के दौरान हुई बर्फबारी के चलते केदारनाथ में करीब 14 फीट बर्फ जमा हो गई है। उधर, द्वितीय केदार मद्महेश्वर व तृतीय केदार तुंगनाथ में भी चार से पांच फीट तक बर्फ जमा हो गई है।
लगातार तीसरे दिन भी चमोली जिले में मौसम खराब रहा और बर्फबारी हुई। ऊंचाई वाले क्षेत्रों के गांवों में हुई बर्फबारी से जनजीवन प्रभावित हुआ है। बदरीनाथ धाम और हेमकुंड साहिब में काफी बर्फ जम गई है।
गौरसों बुग्याल, औली, रुद्रनाथ, लाल माटी सहित नीती और माणा घाटियों में जमकर बर्फबारी हुई है। वहीं बर्फबारी से जोशीमठ-औली, बदरीनाथ हाईवे हनुमान चट्टी से आगे और गोपेश्वर-चोपता-ऊखीमठ हाईवे जगह-जगह अवरुद्ध हो गया है।