देहरादून। यमकेश्वर से शैलेंद्र सिंह रावत को कांग्रेस की तरफ प्रत्याशी घोषित किया गया है। लंबे इंतजार के बाद कांग्रेस ने उत्तराखंड विधानसभा चुनाव के लिए अपने 53 प्रत्याशियों की सूची जारी कर दी। नई दिल्ली में शनिवार रात करीब 11 बजकर 40 मिनट पर पार्टी महासचिव मुकुल वासनिक की ओर से प्रत्याशियों के नामों की घोषणा की गई।
घोषित सूची में पार्टी के सभी नौ सिटिंग विधायकों को जगह दी गई है। खटीमा सीट पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के खिलाफ पार्टी ने भुवन चंद्र कापड़ी को मैदान में उतारा है। पहली सूची में तीन महिलाओं को उम्मीदवार बनाया गया है। यमकेश्वर से शैलेंद्र सिंह रावत के नाम की घोषणा होते ही यमकेश्वर ब्लाक में कांग्रेसियों में खुशी की लहर है।
https://www.facebook.com/Sarthak_Pahal-101257265694407/
इन 17 सीटों पर एक-दो दिन में जारी हो सकते हैं नाम
नरेंद्रनगर, टिहरी, देहरादून कैंट, डोईवाला, ऋषिकेश, ज्वालापुर (अ.जा), झबरेड़ा (अ.जा), रुड़की, खानपुर, लक्सर, हरिद्वार ग्रामीण, चौबट्टाखाल, लैंसडौन, सल्ट, लालकुआं, कालाढूंगी, रामनगर