पाक को दोस्त मानने वाले समाजवादी नहीं तमंचावादी: योगी
लखनऊ। पाक को दोस्त मानने वाले समाजवादी नहीं तमंचावादी हैं। यह बात उत्तर प्रदेश मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कही है। उत्तर प्रदेश में मौसम भले ही ठंडा हो रहा हो, लेकन चुनावी सरगर्मियां परवान चढ़ती जा रही हैं। हर राजनीतिक दल एक-दूसरे को जैसे भी हो घसीटना चाह रहा है। अपनी छवि बनाने की भरसक कोशिश करने में लगा है। पाक का समर्थन करने पर योगी ने सपा को आड़े हाथों लिया है। इसी संदर्भ में एक और खबर छनकर आ रही है कांग्रेस के दिग्गज नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री आरपीएन सिंह भारतीय जनता पार्टी की शरण में जा सकते हैं। हालांकि, अभी इस बारे में पुष्टि नहीं हो पाई है।
बता दें कि कांग्रेस ने आरपीएन सिंह को अपने स्टार प्रचारकों की सूची में भी शामिल किया हुआ है। अगर आरपीएन सिंह भाजपा में शामिल होते हैं तो ये कांग्रेस के लिए ऐन वक्त पर इससे बड़ा झटका और कोई नहीं हो सकता।
https://www.facebook.com/Sarthak_Pahal-101257265694407/
मुख्यमंत्री योगी ने एक अन्य ट्वीट में कहा कि एक कहावत है, ‘करें न धरें, तरकस पहने फिरें…’ पूरे विपक्ष का यही हाल है! सत्ता में रहे तो कुछ करा न धरा, अब चुनाव के समय सब ‘तरकस’ पहने फिर रहे हैं। सपा ने सोमवार शाम को अपने 159 प्रत्याशियों की घोषणा की थी, जिसमें 31 मुस्लिम व 18 यादव उम्मीदवार हैं।