उत्तरप्रदेशउत्तराखंडक्राइमबड़ी खबर

जहरीली शराब पीने से 10 की मौत, प्रशासन सन्न

Listen to this article

लखनऊ। जहरीली शराब पीने से 10 लोगों की मौत से प्रशासन सकते में आ गया है। उत्तर प्रदेश के महराजगंज कोतवाली क्षेत्र में जहरीली शराब पीने से अब तक मरने वालों की संख्या 10 तक पहुंच गई है। 15 से ज्यादा लोग बीमार बताए जा रहे हैं। इनमें से ज्यादातर लोग जिला अस्पताल में भर्ती हैं। जहरीली शराब से हुई मौतों के मामले में यह क्षेत्र में दूसरा मामला है। इससे पहले भी लगभग 5 वर्ष पूर्व बछरावा में आधा दर्जन लोगों की मौत जहरीली शराब पीने से हो गई थी।

https://www.facebook.com/Sarthak_Pahal-101257265694407/

घटना की खबर मिलते ही मौके पर जिलाधिकारी वैभव श्रीवास्तव पहुंच गये हैं। इसके अलावा अपर पुलिस अधीक्षक विश्वजीत श्रीवास्तव समेत भारी मात्रा में पुलिस व प्रशासन के अधिकारी गांव पहुंच कर शराब से हुई जांच में जुट गये हैं।

घटना महराजगंज कोतवाली क्षेत्र के पहाड़पुर गांव की है, जहां मंगलवार को कुछ लोगों ने देशी शराब के ठेके से शराब खरीदी थी। शराब पीने के कुछ ही देर में उनकी हालत बिगड़ने लगी जिसके बाद देर रात सभी को महराजगंज के सीएचसी ले जाया गया, जहां पहाड़पुर गांव के निवासी सरोज (40), रामसुमेर (50), सुखरानी (45), बंसी (45), पंकज सिंह पुत्र स्वर्गीय अशोक सिंह, चंद्रपाल पुत्र बलऊ, कासिम भट्ठा मजदूर थुलवासा, रामबाबू भट्ठा मजदूर केबीएफ थुलवांसा, बचई पुत्र दुजई निवासी लोधवामऊ, कल्लू पुत्र बुधई बहादुर नगर की मौत हो गई।

https://sarthakpahal.com/

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button