देहरादून। प्रदेश में 31 जनवरी से 10वीं से 12वीं के स्कूल खुलेंगे। प्रदेश के 10वीं से 12वीं तक के छात्र-छात्राओं के लिए सभी सरकारी, अशासकीय और निजी स्कूल 31 जनवरी से सुचारू रूप से खुल जाएंगे। प्रदेश में 31 जनवरी से आंगनबाड़ी केंद्रों के साथ ही कक्षा एक से नौवीं तक विद्यालय बंद रहेंगे। इनमें आनलाइन पढ़ाई जारी रखी जाएगी।
मुख्य सचिव डा डॉ. सुखबीर सिंह संधु की ओर से जारी आदेश में कहा गया कि सभी विद्यालयों में 10वीं व 12वीं की बोर्ड कक्षाओं के अलावा 11वीं की कक्षाओं में आफलाइन मोड में पढ़ाई प्रारंभ की जाएगी। इस संबंध में विद्यालयी शिक्षा विभाग की ओर से पृथक रूप से दिशा-निर्देश जारी किए जाएंगे। सरकार ने राज्य में 20 हजार से अधिक आंगनबाड़ी केंद्रों को बंद रखने के आदेश यथावत रखे हैं। कोरोना संक्रमण को देखते हुए सरकार ने बीती 24 जनवरी को इस संबंध में जारी आदेश को भी यथावत रखा है।