देहरादून। लालकुआं हरदा के लिए बनेगा मौत का कुआं बनने जा रहा है। ये बातें प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री विजय बहुगुणा ने कही है। उत्तराखंड में विधानसभा चुनाव 2022 के लिए नामांकन से पहले भाजपा-कांग्रेस के लिए बागियों को मनाना चुनौती बन गया था। अब दोनों ही पार्टियां नाम वापसी से पहले बागियों को मनाने में जुटी हैं, ताकि प्रत्याशियों को वोटों के लिहाज से कोई नुकसान न हो सके। सियासी तीर छोड़ना व एक-दूसरे पर हमलावर होना भी प्रचार का ही महत्वपूर्ण हिस्सा है। इसकी शुरुआत कल हरीश रावत ने कांग्रेस की बुकलेट लांच करते समय हल्द्वानी में की।
लालकुआं विधानसभा सीट से चुनाव लड़ रहे पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत पर कटाक्ष करते हुए प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री विजय बहुगुणा ने कहा कि लालकुआं विधानसभा सीट हरीश रावत के लिए मौत का कुआं बनने जा रहा है। उन्होंने कहा कि प्रदेश की जनता बहुत जागरूक है, और वह जानती अच्छी तरह से जानती है कि हमें किसके पक्ष में मतदान करना है। उन्होंने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी के द्वारा लिए गए निर्णयों से जनता बेहद खुश है। एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि केंद्र में भाजपा की सरकार है, इसका फायदा प्रदेश में भाजपा को मिलेगा।