
देहरादून। उत्तराखंड विधानसभा में भाजपा, कांग्रेस और आप के प्रत्याशी घोषित कर दिए हैं। उत्तराखंड 2022 का चुनावी मिजाज का नजारा इस बार कुछ अलग लग रहा है। पिछली बार कांग्रेस छोड़कर भाजपा में आए कई नेता वापस कांग्रेस में आने को छटपटा रहे हैं।इस बार भाजपा, कांग्रेस और आप तीनों चुनाव मैदान में हैं।
इस बार आम आदमी पार्टी भी पूरे लाव-लश्कर के साथ मैदान में उतर चुकी है। ऐसे में इस बार किसके सिर सजेगा, देखना का चुनाव काफी दिलचस्प होने जा रहा है। सभी पार्टियों ने अपने-अपने प्रत्याशी घोषित कर दिए हैं। 31 जनवरी को नाम वापसी के बाद स्थिति और साफ नजर आएगी। निर्वाचन आयोग की ओर से कोरोना संक्रमण को देखते हुए 31 जनवरी तक चुनावी रैलियों पर रोक लगी हुई है। राज्य में विस चुनाव के लिए मतदान के लिए अब मात्र 16 दिन शेष रह गए हैं।
https://www.facebook.com/Sarthak_Pahal-101257265694407/