
नई दिल्ली। छोटी ने बड़ी बहन को जिंदा जलाकर मार डाला। तेलंगाना से रिश्तों को शर्मसार करने वाली एक घटना सामने आई है। यहां सम्पत्ति विवाद में दो बहनें आपस में भिड़ गईं। मामला इतना तूल पकड़ा कि छोटी बहन ने बड़ी बहन को जिंदा जलाकर मार डाला, जिससे उसकी मौत हो गई। पुलिस ने बताया कि दोनों के बीच कई सालों से पैतृक भूमि के बंटवारे को लेकर कहासुनी चल रही थी।
मामला तेलंगाना के मेडक जिले के वाडियाराम गांव का है। पुलिस के मुताबिक, गांव में 36 वर्षीय महिला वरलक्ष्मी अपने दो बच्चों के साथ रह रही थी। सोमवार रात उसकी छोटी बहन राजेश्वरी, वरलक्ष्मी के घर आई और सम्पत्ति के बंटवारे को लेकर बहस करने लगी। पुलिस के मुताबिक, राजेश्वरी अपने साथ प्लान के मुताबिक एक पेट्रोल की बोतल भी लाई थी।
पड़ोसी आग बुझाने के प्रयास में लगे रहे
जानकारी के मुताबिक आग की लपटों में घिरने के दौरान वरलक्ष्मी ने राजेश्वरी को कसकर जकड़ लिया। राजेश्वरी की डर के मारे चीख निकल गई। पड़ोसियों ने जब घर से आग की लपटें उठती देखीं तो भागे चले आए। उन्होंने आग बुझाने का भरपूर प्रयास किया, लेकिन इससे पहले ही वरलक्ष्मी काफी जल चुकी थी।